औरैया, जनवरी 24 -- अजीतमल, संवाददाता।कोतवाली क्षेत्र के गांव जगन्नाथपुर में बुजुर्ग महिला की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में साफ तौर पर पुष्टि हुई है कि 75 वर्षीय राम दुलारी की मौत किसी आपराधिक घटना में नहीं, बल्कि अज्ञात जंगली जानवर के हमले से हुई थी। जानकारी के अनुसार, घटना रात के समय की है जब वृद्धा अपने घर में सो रही थीं। इसी दौरान किसी जंगली जानवर ने अचानक उन पर हमला कर दिया। हमले में जानवर ने उनके चेहरे को बुरी तरह नोच लिया, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव हुआ और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। शरीर पर गहरे घाव और दांतों के निशान मिले पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर गहरे घाव, नाखूनों और दांतों के निशान मिलने की पुष्टि हुई है, जो जंगली जानवर के हमले की ओर इशारा करते हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फ...