महाराजगंज, जनवरी 12 -- निचलौल, हिन्दुस्तान संवाद। सोहगीबरवा में जंगली जानवर के हमले से मृत किशोरी के परिजनों से रविवार को सपा का प्रतिनिधिमंडल मिला। पूर्व राज्यमंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने परिजनों आर्थिक सहायता दी और शासन से मदद दिलाने का आश्वासन भी दिया। सोहगीबरवा थाना क्षेत्र जंगल से सटे गांव में जंगली जानवर के हमले से किशोरी गुड्डी चौधरी की मौत के बाद सपा जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव एवं पूर्व राज्यमंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने परिजनों से मुलाकात की। शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया तथा पूर्व राज्यमंत्री द्वारा पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि जंगल से सटे गांवों में वन्यजीवों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने मांग क...