चतरा, मई 6 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कोलमालहन गांव के जंगल में महुआ चुनने गई एक वृद्ध महिला को जंगली जानवर ने हमला कर घायल कर दिया जिसकी बाद में मौत हो गयी। जंगली जानवर जो महिला पर हमला किया उसे कोई भालु बता रहा है तो कोई शेर होने की बात कह रहे हैं। मृतक महिला कोलमालहन निवासी सहायक शिक्षक सुरेंद्र कुमार यादव की 65 वर्षीय माता चंद्रमणि देवी है। महुआ चुनने के दौरान सोमवार की सुबह में अचानक किसी जंगली जानवर ने उसपर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई है। परिजनों के अनुसार, जब चंद्रमणि देवी काफी देर तक घर नहीं लौटीं तो उनकी खोजबीन शुरू की गई। खोज के दौरान जंगल में उनका शव खून से सना मिला। पास में जानवर के पंजों के निशान भी पाए गये, जिससे यह संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि किसी जंगली जानवर ने हमला कर गंभीर रूप ...