बाराबंकी, अक्टूबर 10 -- फतेहपुर/ बेलहरा। मोहम्मदपुर खाला थाना के रालभारी गांव में गुरुवार की देर रात जंगली जानवर ने घर के बाहर बंधे बछड़े पर हमला कर उसे मार डाला। शुक्रवार की सुबह लोगों ने मृत बछड़े को देखा। तेंदुआ के हमले में मवेशी की मौत से ग्रामीणों में दहशत है। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घटनास्थल के आसपास हमला करने वाले जानवर की पगचिन्ह् तलाश कर जांच व कांबिंग कर रही है। रालभारी गांव के पूर्वी उत्तरी बाहरी छोर पर सूबेदार चौहान का घर है। घर के पास उनका बछड़ा बंधा था। गुरुवार की देर रात किसी जंगली जानवर ने बछड़े पर हमला कर उसे मार डाला। शुक्रवार की सुबह जब घर के लोगों की नींद खूली तो देखा इंटरलॉकिंग पर बछड़े का शव पड़ा था। उसके गर्दन से मांस का बड़ा टुकड़ा गायब था। जंगली जानवर द्वारा बछड़े के खाए जाने की सूचना गांव में आग की तरह फैली। कु...