टिहरी, जुलाई 10 -- नरेंद्रनगर विधानसभा के कई गांवों में जंगली जानवर खेती को नष्ट कर किसानों की मेहनत पर पानी फेर रहे हैं। जिससे किसानों में निराशा बनी हुई है। उन्होंने शासन-प्रशासन से खेती को जंगली जानवरों के नुकसान से बचाने के लिए ठोस नीति बनाने की मांग की है। दोगी पट्टी के ग्राम मजियाडी निवासी 70 वर्षीय किसान कुंवर सिंह और मंगसीर सिंह ने बताया कि जंगली सुअरों ने एक ही रात में उनकी चार माह की मेहनत पर पानी फेर दिया। उनके खेतों में अदरक,मक्का,धनिया सहित अन्य सब्जियों को फसल तैयार हो चुकी थी। लेकिन सुअर झुंड में खेतों को बर्बाद कर रहे हैं। बताया कि खेती उनकी आर्थिकी का जरिया है। बताया कि उन्होंने 5 कुंतल अदरक का बीज बाजार से 80 रुपये प्रति किलो के भाव लिया था। अपने चार खेतों में अदरक लगाया। कुछ खेतों में मक्का और धनिया का उत्पादन कर रहे थे...