हल्द्वानी, दिसम्बर 22 -- भीमताल। पूर्व दर्जाधारी हरीश पनेरु के नेतृत्व में सोमवार को ग्रामीणों ने मुख्य वन संरक्षक प्रभागीय वनाधिकारी के कार्यालय का घेराव किया। पनेरु ने बताया कि भीमताल विधानसभा क्षेत्र के धारी, रामगढ़, ओखलकांडा ब्लॉक में जंगली जानवरों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। जंगली जानवर किसानों की खेती नुकसान पहुंचाने के साथ ही ग्रामीणों पर भी आक्रामक बने हुए हैं। वहीं क्षेत्र में भालू के आतंक से धारी ब्लॉक के छात्र-छात्राओं को विद्यालय जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंप कर जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की। इस दौरान किरन देवी, गोविंद बिष्ट, धन सिंह, बालम सिंह, खीमा देवी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...