रिषिकेष, अगस्त 25 -- दूधली में आयोजित सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में मुख्य नोडल अधिकारी एवं अपरनिदेशक एजुकेशन कंचन देवराड़ी ने ग्रामीणओ की समस्याएं सुनीं। कार्यक्रम में बिजली, पानी, सड़क, बाढ़ सुरक्षा, आपदा, जंगली जानवरों का आतंक जैसे मुद्दे छाए रहे। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने 100 से अधिक समस्याएं दर्ज कराईं। सोमवार को दूधली राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में मुख्य नोडल अधिकारी एवं अपरनिदेशक एजुकेशन कंचन देवराड़ी ने ग्रामीणओ की समस्याएं सुनी। ग्रामीण ललिता, जोशी, मंजू जोशी ने लच्छीवाला और राजाजी राष्ट्रीय पार्क से जुड़े बंदरों, सुअरों का आतंक, आवारा पशु, जंगली हाथी द्वारा फसल को नष्ट किए जाने, बड़कली गांव में आवासीय कॉलोनी तक पहुंचाने के लिए क्षतिग्रस्त पुस्तक का निर्माण, नागल बुलंदावाला निवासी रतन सिंह नेगी...