लातेहार, नवम्बर 11 -- बेतला, प्रतिनिधि। बेतला पार्क से सटे अखरा,कुटमू, डोरामी,पोखरी आदि गांव के किसान इन दिनों जंगली जानवरों के आतंक से काफी परेशान हैं। उन्हें इस बात का बेहद मलाल है कि कमरतोड़ महंगाई के इस युग में बड़ी मेहनत और मशक्कत के बाद खेतों में लगाई गई धान की फसलों को जंगली जानवर हाथी,सुअर,बंदर आदि खाकर और रौंदकर पूरी तरह से बर्बाद कर दे रहे हैं। बीते रविवार की देर रात जंगली सुअरों ने जहां ग्राम पोखरीखूर्द के कमलेश यादव,सुनिता देबी,इस्राफील मियां की खेत में लगी धान की फसलों को तो वहीं जंगली हाथियों ने ग्राम कुटमू के पीपरखाड़ टोला में बिनोद सिंह, सत्यदेव सिंह,हरिहर बैठा आदि किसानों की खेत में लहलहाती धान की फसलों को खाकर और रौंदकर पूरी तरह से बर्बाद कर दिया। वहीं प्रभावित किसानों ने जंगली हाथियों और सुअरों द्वारा करीब दो एकड़ खेत म...