रिषिकेष, सितम्बर 1 -- उत्तराखंड के डोईवाला और आसपास क्षेत्र में एक ओर लगातार हो रही बारिश आमजन और किसानों के लिए मुसीबत बन चुकी है। तो दूसरी ओर अब जंगली जानवर भी किसानों के लिए सर दर्द बन चुके हैं। आए दिन जंगली जानवर किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। राजाजी नेशनल पार्क से सटे बुल्लावाला गांव में आए दिन जंगली जानवर किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। ऐसे में किसान खून के आंसू बहाने को मजबूर है। किसान रणजोध सिंह ने बताया कि गांव में लगातार जंगली जानवरों की आवाजाही से किसान विमल शर्मा, नीरज शर्मा, लीला सिंह, ज्योति राम, ओमप्रकाश आदि की बीसों बीघा गन्ने की फसल तबाह हो गयी है। जिससे किसानों की मेहनत पर पूरी तरह पानी फिर गया है। ऐसे में किसानों की आए का एक मात्र जरिया ही खत्म हो जायेगा, तो किसान क्या खायेंगे। इसके लिये उन्होंने पीड़ि...