अंबेडकर नगर, अगस्त 12 -- भीटी, संवाददाता। अहिरौली थाना क्षेत्र के खेंवार गांव में जंगली जानवरों के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं। रविवार देर रात अज्ञात वन्य जीव ने ग्रामीणों के पशुशालाओं में घुसकर बकरियों को अपना निवाला बना लिया है। ग्रामीणों के अनुसार जंगली जानवर ने घटना को रात के अंधेरे में अंजाम दिया। सुबह पशुपालक अपनी पशुशाला में पहुंचे, तो कई बकरियां गायब थीं और चारों ओर खून बिखरा था, जिसमें राम मनोरथ की तीन बकरियां गायब थीं, एक बकरी को जंगली जानवर ने निवाला बना लिया था, दूसरी बकरी खेत में घायल अवस्था में मिली, तीसरी बकरी का पता नहीं लग सका। दूसरे पशुपालक फिरतू की एक बकरी गायब थी, जिसका अवशेष एक गन्ने के खेत में मिला। इस भयावह दृश्य ने पूरे गांव में दहशत फैला दी। बकरियों के इस तरह से अज्ञात जानवर का निवाला बन जाने से पूरे गांव में कोह...