सोनभद्र, जुलाई 14 -- दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। बघाडू वन रेंज क्षेत्र के तुर्रीडीह ग्राम पंचायत में जंगली जानवर के हमले से मृत चार बकरियों का रविवार की देर शाम पोस्टमार्टम कराया गया। पशु चिकित्सक डॉ रुद्रेश यादव ने बताया कि मृत तीन बकरियों की पोस्टमार्टम कर दिया गया है। तीन बकरियों की मौत गले पर नाखून के हमले से हुई थी। एक गर्भवती बकरी को जंगली जानवर साथ ले गए। किस जानवर के हमले से बकरियों की मौत हुई यह स्पष्ट नहीं हो सका। बकरी स्वामी मेर सिंह ने बताया कि घर में दर्जन भर बकरियां थी अचानक किसी जानवर के हमले से तीन बकरियों की मौत हो गई। एक बकरी को तो जंगली जानवर घर से दूर 200 मीटर तक ले जाकर, उसका पेट फाड़ कर नीचे के हिस्से को जानवर खा गए। ग्राम प्रधान विध्वंत घसिया ने बताया कि गांव में पूर्व में भी ऐसी घटनाएं घट चुकी है, लेकिन किस जंगली जान...