पिथौरागढ़, सितम्बर 27 -- गंगोलीहाट के सिमलकोट गांव में जंगली जानवरों के साथ ही रोग भी फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। पंचायत घर में कोटगाड़ी माता एफपीओ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रक्षित कोठ्यारी ने महिला किसानों के साथ बैठक की। इस दौरान महिलाओं ने खेती में आ रही दिक्कतों से उन्हें अवगत कराया। कहा कि जंगली जानवर फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। रात-रात भर जागकर फसलों की निगरानी करनी पड़ रही है। सीईओ कोठयारी ने कहा कि एफपीओ उनकी मदद के लिए हर संभव प्रयास करेगा। बाद में उन्होंने फसलों का निरीक्षण भी किया। कोठयारी ने बताया कि धान में फफूंद जनित रोग फॉल्स स्मट और करनाल बंट लगे हैं। साथ ही अन्य फसलें भी पीली पड़ रही हैं, जो उनमें बीमारी होने का संकेत है। बैठक में कमला धानिक, पुष्पा धानिक, नंदीश रावल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान...