सहारनपुर, जुलाई 24 -- सहारनपुर थाना चिलकाना क्षेत्र के गांव फिरोजाबाद में मंगलवार को एक खौफनाक मामला सामने आया है, जिसने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया। गांव के एक घेर मे बंधी 40 भेड़ों को जंगली जानवरों के झुंड ने मार डाला। घटना देर रात करीब दो बजे की बताई जा रही है। वहीं नकुड़ के रेजर कपिल कुमार का कहना है कि प्रथम दृष्टया में कुत्ते या सियार के झुंड द्वारा हमले का मामला लग रहा है। सही स्थिति पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर ही सामने आएगी। पीड़ित सुभाष ने बताया कि वह घर में सो रहा था। बुधवार सुबह जब वह घर से बाहर निकला और बाड़े में पहुंचा तो वहां पर बंधी भेड़े नहीं थीं। घबराकर उसने पास के जंगल की ओर तलाश शुरू की, जहां कुछ दूरी पर भेड़ों के शव खून से लथपथ हालत में पड़े मिले। घटना की सूचना मिलते ही गांव के प्रधान मोहम्मद मंजूर मौके पर पहुंचे ...