अल्मोड़ा, जून 30 -- तहसील के दूरस्थ सुनियाकोट गांव में जंगली जानवरों ने काश्तकारों और पशुपालकों की नाक में दम कर दिया है। जंगली सूअर जहां सब्जियों को तबाह कर रहे हैं। वहीं कई इलाकों में गुलदार मवेशियों का निवाला बना पशुपालकों के लिए मुसीबत बने हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने को ठोस नीति बनाने की मांग उठाई है। सुनियाकोट गांव में सब्जियों का प्रचुर मात्रा में उत्पादन होता है। यहां गोभी, मटर, आलू, शिमलामिर्च सहित तमाम सब्जियां अन्य राज्यों में भी पसंद की जाती हैं। पूर्व प्रधान राजेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि खेतों को रात्रि में सुअरों के झुंड खोद जा रहे हैं। इससे सब्जियां बर्बाद हो रही हैं और काश्तकारों को उनकी उपज का लाभ नहीं मिल पा रहा है। काश्तकारों ने महंगा बीज खरीदकर अनाज का उत्पादन किया है। काश्तकार ...