कोटद्वार, नवम्बर 28 -- अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को जंगली जानवरों के आतंक से बचाने की मांग की है। कहा है जंगली जानवर पहाड़ के लोगों की जान के दुश्मन बने हुए हैं और प्रदेश सरकार मुआवजे तक ही सीमित है। वर्तमान में हालत यह हैं कि जंगली जानवर की जान आम आदमी की जान से महंगी हो गई है, इसलिए लोग जंगली जानवरों का कुछ नहीं कर पा रहे हैं। कहा कि इस संबध में केन्द्र सरकार को प्रदेश सरकार के साथ समीक्षा बैठक करनी चाहिए। जंगल में रहने वाले जानवरों के लिए जंगल में ही पानी और भोजन की व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि वे रिहायशी इलाकों तक न पहुंच सके। साथ ही वन कर्मियों की गश्त तेज करने के साथ ही रिहायशी इलाकों के आसपास तारबाड़ लगानी चाहिए। जनता की सुरक्षा करना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। बैठक में परिष...