पौड़ी, जुलाई 22 -- सीकू में जंगलों जानवरों के आतंक से किसान परेशान है। सीकू में रिवर्स पलायन कर कृषि बागवानी के क्षेत्र में काम कर रहे सीआरपीएफ से इंस्पेक्टर पद से रिटायर ग्रामीण ने प्रशासन से जल्द ही मुआवजे के साथ ही जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग उठाई है। जिला प्रशासन को ज्ञापन देते हुए सीकू के किसान योगेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि साल 2002 में हुए सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त होकर उन्होंने अपने गांव में रहकर कृषि बागवानी के क्षेत्र में फल उत्पादन की राह चुनी। उनके द्वारा गांव में करीब 300 से अधिक सेब, आडू, नाशपाती, किवी, माल्टा, अखरोट, बादाम और संतरे आदि के पौधे लगाए गए। बताया कि बंदर व सूअर द्वारा उनके पौधों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। बीते 2 साल पहले भी जंगली जानवरों द्वारा उनके सेब व आडू के पेड़ को नुकसान पहुंचाया गया था। बता...