मुजफ्फर नगर, नवम्बर 21 -- जंगली चोरों ने खेत मे गन्ने को चोरी कर सनसनी फैला दी है। लगातार बढ़ती चोरी घटनाओं से किसानों में रोष व्याप्त हो गया है।पीड़ित किसान ने पुलिस को तहरीर देकर चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी निवासी किसान हरेंद्र ने बताया कि उसने मोरना चीनी मिल मे गन्ना पहुँचाने के लिए फ़सल छिलाई के बाद गन्ने का ढ़ेर खेत मे लगाया हुआ था। बुधवार की देर रात अज्ञात चोर ने खेत से करीब 25 कुंतल गन्ने चोरी कर लिए जिससे उसे हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। जंगल मे बढ़ती चोरी घटनाओं से किसानों में रोष पनप रहा है। वहीं पीड़ित किसान हरेन्द्र ने अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कार्यवाहक थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया कि जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्...