कोडरमा, मई 14 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत सुदूरवर्ती बेंदी पंचायत के रतनसोत और घोड़टप्पी गांव में ग्रामीणों ने सामूहिक श्रमदान कर जर्जर कच्ची सड़क की मरम्मत की। गांव के छोटे भुइंया और चरकु भुइंया ने बताया कि लंबे समय से सड़क की स्थिति बेहद खराब थी। रास्ते में झाड़ियां उग आई थीं। इससे आवागमन में कठिनाई होती थी और सांप-बिच्छू जैसे जहरीले जीवों का भय बना रहता था। बारिश के दिनों में स्थिति और भी विकट हो जाती थी। बच्चे स्कूल तक नहीं पहुंच पाते थे। इन समस्याओं को देखते हुए ग्रामीणों ने बैठक की, जिसमें समर्पण संस्था की टीम ने भी भाग लिया और ग्रामीणों को मार्गदर्शन और प्रोत्साहित किया। बैठक के बाद सभी ने मिलकर तय तिथि पर तीन दिनों तक लगातार मेहनत कर कच्ची सड़क की मरम्मत पूरी की। ग्रामीणों ने कहा कि सरकार के भरोसे बैठे रहने से बेहतर है...