बहराइच, फरवरी 26 -- सुस्त या सोते हुए कुत्तों के झुंड से रहे अलर्ट, गम्भीर खतरा बीमार, आवारा कुत्तों में नोंचने की प्रवृति अधिक बहराइच, संवाददाता। गली मोहल्ले के कुत्ते खूंखार हो रहे हैं। देखने में सुस्त लेकिन काटने में बेहद तेज कुत्तों से लोग हलकान हैं। निकलना दुश्वार है। कुत्ते अचानक हमला बोल रहे हैं। खासतौर से चुपके सुस्त पड़े और सो रहे कुत्ते पलक झपकते ही हमला बोल रहे। विशेषज्ञों का कहना है कि बीमार कुत्तों में काटने की प्रवृति अधिक होती है। अधिकतर कुत्ते बुखार से पीड़ित होते हैं। कुत्तों के बीमार होने की वजह विशेषज्ञ बताते हैं कि रिसर्च में यह बात सामने आई है कि विषाक्त चीजों के खाने मसलन कूड़े के ढेर में बायोमेडिकल वेस्ट खाने से इन्हें बीमारी जल्दी घेरती है। दूसरे यह कुत्ते जब जंगली कुत्तों के सम्पर्क या जंगली कुत्तों के सम्पर्क में...