मैनपुरी, जुलाई 30 -- दन्नाहार थाना क्षेत्र के ग्राम सराय के निकट एक बाड़े में बंद भेड़ों पर जंगली कुत्तों ने हमला बोल दिया। कुत्तों के हमले में 25 भेड़ों की मौत हो गई। बाड़े में 50 भेड़ें थीं। मौके पर पहुंचे पशुपालक ने बमुश्किल जंगली कुत्तों को भगाया। भेड़ों की मौत से पशुपालक को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। ग्राम सराय निवासी छक्कूलाल भेड़ पालन का व्यवसाय करते हैं। छक्कूलाल ने गांव के ही निकट खेतों पर बाड़ा बना रखा था। इसी बाड़ा में उनकी 50 भेड़ें बंद थीं। बाड़ा के आसपास जाल लगा हुआ था। छक्कूलाल भी भेड़ों की देखभाल करने के लिए बाड़े पर ही लेटते थे। मंगलवार की शाम छक्कूलाल बाड़ा को बंद कर घर पर बीमार दो बकरियों को दवा देने चले आए थे। दवा देने के बाद वह खाना खाने लगे। रात लगभग नौ बजे वह बाड़े पर वापस पहुंचे तो चार जंगली कुत्ते भेड़ों पर हमल...