बाराबंकी, फरवरी 22 -- बाराबंकी। जहांगीराबाद थाना के हजरतपुर गांव में शुक्रवार की शाम खेत में आलू बीनने गई सात साल की मासूम पर जंगली कुत्तों ने हमला कर उसे नोंच डाला। आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण लाठी डंडा लेकर दौड़े तो कुत्ते भाग गए। परिजन व ग्रामीण गंभीर हालत में बालिका को शहावपुर गांव में निजी चिकित्सक के यहां ले गए। उसे जिला अस्पताल फिर यहां से उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया। शनिवार को बालिका की मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र में कुत्तों की दशहत बनी है। खेत में आलू बीनने गई थी बालिका: हजरतपुर गांव निवासी सुनील कुमार गौतम के दो बच्चे एक पुत्री महक (सात) व पुत्र शौर्य (तीन) थे। महक प्रमोद मांटेसरी स्कूल शहावपुर में नर्सरी की छात्रा थी। शुक्रवार की शाम करीब चार बजे महक अपने हमउम्र दो अन्य बच्चों के साथ गांव के पास खेत में आलू बीन...