बुलंदशहर, अगस्त 12 -- अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मुरादपुर के जंगल में सोमवार रात जंगली कुत्तों ने एक राष्ट्रीय पक्षी मोर पर हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस एवं वन विभाग की टीम ने पोस्टमार्टम कराने के उपरांत राजकीय सम्मान के साथ राष्ट्रीय पक्षी मोर का अंतिम संस्कार कर दिया। बताया जा रहा है कि सोमवार रात ग्राम मुरादपुर के जंगल में जंगली कुत्तों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को घेर लिया और नोंच नोंच कर मार डाला। घटना की भनक लगते ही अहमदगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम पशु चिकित्सक के साथ घटनास्थल पहुंची। चिकित्सकों की टीम ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने मृत मोर के शव का पोस्टमार्टम किया। वन विभाग की टीम ने राजकीय सम्मान के साथ जंगल में मोर का अंत...