अमरोहा, मई 14 -- मंगलवार सुबह सम्भल मार्ग स्थित बाग की रखवाली कर रहे बदायूं निवासी मजदूर पर जंगली कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल मजदूर को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। इस बाग में बदायूं के गांव चंदरी निवासी बुद्धपाल सिंह रोजाना की तरह मंगलवार को भी रखवाली कर रहा था। इसी दौरान अचानक 10-12 जंगली कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। बुद्धपाल ने बचने की कोशिश की, लेकिन कुत्तों ने उसे घेरकर बुरी तरह नोच डाला। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के खेतों और बागों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे और लाठी-डंडों से कुत्तों को भगाया। बुद्धपाल को तुरंत कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। कस्बे के लोगों ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से जंगली कुत्तो...