औरैया, दिसम्बर 8 -- भाग्यनगर ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत आमपुर के मजरा रतवा में रविवार की रात जंगली कुत्तों ने कहर बरपा दिया। रात करीब दो से तीन बजे के बीच जंगली कुत्तों ने गरीब किसानों के पशुओं पर हमला कर पांच बकरियों को मौत के घाट उतार दिया। घटना से गांव में दहशत फैल गई है। जानकारी के अनुसार रतवा गांव निवासी गरीब किसान मुबारक अली की तीन बकरियां और महमूद अली की एक बकरी घर के पास बने मड़ैया में बंधी थीं। रात में जंगली कुत्तों का झुंड मड़ैया में घुस गया और चारों बकरियों को नोंच-नोंचकर मार डाला। बकरियों की चीख सुनकर ग्रामीण दौड़े, शोर मचाने पर कुत्ते भाग निकले, लेकिन तब तक सभी बकरियां मर चुकी थीं। इसके बाद कुत्तों ने गांव के ही पदमम नारायण पाल की बकरी पर हमला किया, जो घर से बाहर छप्पर में बंधी थी। हमले में उसकी भी मौत हो गई। सूचना पर ग्राम प...