बलरामपुर, अगस्त 27 -- पचपेड़वा, संवाददाता। भांभर रेंज वन क्षेत्राधिकारी योगेश कुमार सिंह ने बताया सीमा क्षेत्र में वन विभाग की टीम दिन रात गश्त करती है ताकि अवैध वन कटान कहीं से न हो सके। वहीं गश्त के दौरान ग्राम नंदमहरा जनपद कपिलवस्तु नेपाल राष्ट्र निवासी 22 वर्षीय तेज बहादुर पासी पुत्र पारस नाथ पासी अपने पांच साथियों के साथ मंगलवार शाम जंगल से अवैध रूप से काटी गई शीशम लकड़ी का बोटा साइकिल पर लादकर नेपाल वापस निकलने की फिराक में था। इसी बीच एसएसबी और वन विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर उसे शीशम की लकड़ी, पांच साइकिल, एक मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को दबोच लिया। वहीं मौके से पांच अभियुक्त नेपाल निवासी भागने में सफल हो गए। पकड़े गए अभियुक्त तेज बहादुर पासी को वन रेंज वीरपुर लाकर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टभ्म में वन दारोगा नूरुल...