बक्सर, जुलाई 18 -- बम भोले वैदिक मंत्रोच्चारण और हर-हर महादेव के नारों से गूंज उठा शिवालय दूर-दराज से आये श्रद्धालुओं ने इस पूजन में अपनी हिस्सेदारी निभाई फोटो संख्या-15, कैप्सन- शुक्रवार को बाबा जंगलीनाथ महादेव मंदिर में सामूहिक रूद्राभिषेक में शामिल दंपती। डुमरांव, संवाद सूत्र। सावन माह के शुक्रवार को बाबा जंगलीनाथ शिव मंदिर में सामूहिक रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। रुद्रसागर सेवा संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 251 जोड़ों ने भगवान शिव के पार्थिव शिवलिंग बनाकर विधिवत पूजा-अर्चना की। इस दौरान मंदिर परिसर वैदिक मंत्रोच्चारण और हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजता रहा। आयोजन समिति के प्रमुख आचार्य पंडित विंध्याचल ओझा के अगुवाई में रुद्राभिषेक की शुरुआत करीब दस बजे हुई। जो दोपहर दो बजे तक चली। इस दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह बना रहा। मंदिर...