लखीमपुरखीरी, अगस्त 20 -- भीरा थाना क्षेत्र के जंगलीनाथ गांव में सोमवार रात चोरी की बड़ी वारदात हुई। चोरों ने पांच घरों को निशाना बनाते हुए लाखों का माल चोरी कर लिया। चोरों ने पहले गजन कुमार के घर से पीतल के बर्तन, पायल और 7000 रुपये नकद ले गए। घर में उनकी पत्नी रेखा अकेली थी। गजन और उनका बेटा दीपक दिल्ली में मजदूरी कर रहे हैं।श्रवण सिंह के घर से सोने का हार, झाला, मंगलसूत्र और 1500 रुपये चोरी हुए। कायम सिंह के यहां से झाला, झुमका, चैन और 4000 रुपये गायब हुए। शेर सिंह के घर से मंगलसूत्र, पायल, बाली, मांग टीका और 5000 रुपये नकद चोर ले गए। सबसे अधिक नुकसान ध्रुव सिंह के घर में हुआ। चोर यहां से सोने-चांदी के कई गहने ले गए। इनमें झाले, सोने की चेन, मोहरें, पायल, अंगूठी, कंगन, पेंडल, चांदी के सिक्के और सोने के फूल शामिल थे। वारदात के दौरान सुभम...