गोपालगंज, जनवरी 14 -- गोपालगंज,नगर प्रतिनिधि। शहर के जंगलिया वार्ड नंबर18 मोहल्ले में बुधवार को बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में आठ लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए मॉडल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक पक्ष से घायलों में खुर्शीद आलम के 25 वर्षीय पुत्र तबरेज आलम, इरशाद अली, सगीर आलम के 33 वर्षीय पुत्र नौशाद अली, हसनैन आलम के 27 वर्षीय पुत्र अंसार अली और हसनैन आलम की पत्नी फुल शाहिमा खातून शामिल हैं। घायलों ने बताया कि बच्चों के विवाद को लेकर पड़ोसियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से हमला कर दिया गया। दूसरे पक्ष से घायलों में असलम अली का पुत्र अनमोल अली और अली अख्तर का पुत्र एजाज अली समेत अन्य लोग शामिल हैं। दूसरे पक्ष के घायल एजाज अली ने बताया कि उसकी भतीजी की फोटो पहल...