नैनीताल, जनवरी 13 -- नैनीताल, संवाददाता। जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के तहत बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन मंगलवार को न्याय पंचायत जंगलियागांव में किया गया। इसमें ग्रामीणों के राशन कार्ड से संबंधित समस्याओं का निराकरण किया गया। शिविर में कुल 19 आवेदन प्राप्त हुए, जिनका मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। अधिकांश आवेदन विवाह बाद महिलाओं के नाम जोड़ने व बच्चों के जन्म के बाद नाम दर्ज कराने से संबंधित थे, जिन्हें तत्काल निपटाया गया। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि राशन कार्ड और आधार कार्ड संबंधित उचित दर विक्रेता की दुकान पर ले जाकर 30 जनवरी तक ई-केवाईसी कराना आवश्यक है। शिविर में विधायक राम सिंह कैड़ा, ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट, दर्जाधारी शांति मेहरा, जिला पंचायत सदस्य विपिन जंतवाल, ग्राम प्रधान जंगलियागांव र...