लातेहार, मई 17 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। जंगलवार फेयर स्कूल नेतरहाट में शुक्रवार को स्थानीय ग्रामीणों ने स्कूल कैंपस में प्रशिक्षण केंद्र के अंदर सारण पेड़ के पास प्राकृतिक का पर्व सरहुल धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एस एम अब्बास एज ओ डी एंथ्रोपोलॉजी डी एस पीएम यूनिवर्सिटी मोराबाड़ी रांची एवं उनके अन्य 80 बीएएमए के छात्र भी उपस्थित रहे। पर्व के अवसर पर धनंजय कुमार सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक सह प्राचार्य जंगल वॉरफेयर स्कूल नेतरहाट के निर्देशानुसार कैंप की ओर से ग्रामीणों के लिए खिचड़ी,चना,गुड़,शरबत,पानी ग्रामीणों को बैठने के लिए कुर्सी टेबल दरी आदि की व्यवस्था की गई थी। इससे पूर्व बैगा पाहन के द्वारा रीति रिवाज के साथ पूजा अर्चना की गई। सरहुल पर्व के कार्यक्रम को सफल बनाने में जंगल वॉरफेयर स्कूल नेतरहाट के परिचारी प्रव...