सीवान, अक्टूबर 24 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में आज बिहार बदलाव यात्रा के तहत महाराजगंज पहुंचे। उन्होंने दरौंदा, महाराजगंज और बड़हरिया विधानसभाओं का दौरा कर कई जगह जनसंपर्क व रोड शो किया। स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनसे समर्थन की अपील की। दरौंदा बाजार समेत कई जगहों पर फूल-माला और ढोल-बाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने महाराजगंज में पत्रकारों से बात करते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किए जाने पर हमला किया। उन्होंने कहा कि इसमें कोई नई बात नहीं है। सबको पता है कि लालूजी का जंगलराज लौटेगा तो तेजस्वी यादव ही सीएम बनेंगे। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में एक नहीं, पांच डिप्टी सीएम बनाने का भी ऐलान कर दें तो कुछ नहीं होगा। ...