नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन सामाजिक न्याय के एजेंडे के जरिए एनडीए का मुकाबला करने की तैयारी में है। अपने चुनावी घोषणा पत्र में महागठबंधन युवा, महिलाओं और कानून व्यवस्था के साथ समाज के हर वर्ग के लिए वादे कर सकता है। महागठबंधन मंगलवार को पटना में चुनाव घोषणा पत्र जारी करेगा। घोषणा पत्र में महागठबंधन जंगलराज के मुद्दे पर एनडीए को घेरने की कोशिश करेगा। इसके लिए वह मौजूदा गुंडाराज को जोर-शोर से उठाने की तैयारी कर रहा है। इसमें व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या समेत अन्य हाई-प्रोफाइल मामलों का जिक्र किया जाएगा, ताकि एनडीए सरकार को घेरा जा सके। इसके अलावा, कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस बल का अराजनीतिकरण, थाना इंचार्जों की नियुक्ति के लिए निष्पक्ष प्रक्रिया और कानून व्यवस्था को...