मैनपुरी, नवम्बर 22 -- पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने पश्चिमी बंगाल की मुख्यमंत्री के बयान कि वे अयोध्या में मस्जिद बनवाएंगी पर कहा कि राजनीति के लिए ये सब किया जा रहा है। बंगाल में हालात खराब हैं। वहां के लोग परेशान हैं, इस पर वहां के सीएम का फोकस नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जंगलराज को खत्म करके रामराज्य पैदा किया है। ट्राजिट हॉल में फरियादियों की शिकायतें सुनने के दौरान पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि सनातन धर्म अखंड भारत का आधार है। सनातन खत्म होगा तो पूरी दुनिया खत्म हो जाएगी। सनातन को मजबूत बनाने के लिए सबको मिलकर काम करना होगा। जयवीर सिंह ने कहा कि वर्ग, धर्म और जाति की राजनीति छोड़नी होगी। पूरी दुनिया को ये संदेश देकर ही भारत को मजबूत बनाया जा सकता है। पीएम मोदी इस...