अलीगढ़, जुलाई 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जंगलगढ़ी की तंग गलियों में बुधवार को नगर निगम का बुलडोर अतिक्रमण पर खूब गरजा। भारी विरोध के बीच नगर निगम व पुलिस फोर्स के बीच जेसीबी से अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया गया। बुलडोजर पहुंचते ही लोग विरोध में उतर आए। अतिक्रमण स्वयं हटा लेंगे इसको लेकर मोहलत की मांग की। लेकिन नगर निगम ने एक नहीं सुनी और अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। यहां पर कई सालों बाद अतिक्रमण हटवाया गया है। अतिक्रमण अभियान नहीं चलने के कारण गली से आना जाना मुश्किल हो गया था। जंगलगढ़ी डबल ट्रांसफार्मर से बाहर वाली मस्जिद तक बुधवार को अतिक्रमण तोड़ा गया। नगर निगम ने आठ दिन पहले जंगलगढ़ी में अतिक्रमण हटाने के लिए स्थानीय नागरिकों से रजिस्टर पर दस्तख्त कराए थे और वीडियो ग्राफी कराई थी। आठ दिन की मोहलत दी थी कि स्वयं अतिक्रमण हटा लें अन्यथा न...