काशीपुर, नवम्बर 13 -- जसपुर,संवाददाता। मानव तस्करी के जरिये दो युवकों को भारत से म्यांमार भेजने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने थाईलैंड में कंप्यूटर कार्य की नौकरी का झांसा देकर जसपुर के बेरोजगार युवकों को जंगल व नदी के रास्ते से गैर कानूनी तरीके से म्यांमार भेजा था। दोनों युवकों को बंधक बनाकर म्यांमार में जबरन साइबर फ्रॉड कराया जा रहा था। किसी तरह म्यांमार से भागकर घर पहुंचे युवक ने आरोपी पर केस दर्ज कराया है। गुरुवार को मोहल्ला जुलाहान निवासी आजम ने पुलिस को बताया कि उसके मोहल्ले के सुनील पुत्र नन्हे ने आजम और जुनैद को थाईलैंड में कंप्यूटर कार्य करने का झांसा देकर 70-70 हजार रुपये लेकर 15 सितंबर को बैंकॉक भेजा था। यहां कुछ समय रुकने के बाद आजम और जुनैद को बैंकाक से जंगल व नदी के रास्ते गैर कानूनी तरीके से म्यांमार भ...