नई दिल्ली, जून 1 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली के जंगपुरा के मद्रासी कैंप में रविवार को अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 300 से अधिक झुग्गियों को ध्वस्त किया गया। दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश पर विशेष टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सुबह पांच से छह बजे के दौरान ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की। इस एसटीएफ में पीडब्ल्यूडी, डीडीए, दिल्ली नगर निगम, बिजली विभाग, दिल्ली पुलिस जैसे विभाग शामिल रहे। कार्रवाई के दौरान स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली पुलिस की कई टीमें और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) भी दिन भर तैनात रहे। इसके बाद नौ घंटे तक छह बुलडोजर और अन्य भारी भरकम मशीन के जरिए दोपहर तीन बजे तक कार्रवाई जारी रही। जिन झुग्गी वासियों को अपना सामान शिफ्ट करना था, उनके सहयोग के लिए विभाग दस से 15 ट्रक भी लाए। इस तरह की अवैध कब्...