पिथौरागढ़, जून 16 -- मुनस्यारी, संवाददाता। जोहार क्लब की ओर से आयोजित वार्षिक खेलोत्सव कार्यक्रम फुटबॉल, वालीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के साथ संपन्न हुआ। समापन कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष गणेश मर्तोलिया व विशिष्ट अतिथि एसडीएम आशीष जोशी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने वार्षिक खेलोत्सव के लिए जोहार क्लब की सराहना करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है। बाद में उन्होंने खिलाड़ियों के परिचय लेकर फुटबॉल प्रतियोगिता के निर्णायक मुकाबले का शुभारंभ किया। जंगपांगी ब्रदर्स बुर्फु के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाते हुए एक गोल से फाइनल मुकाबला जीता। वालीबॉल प्रतियोगिता में सरमोली की दोनों टीमे विजेता व उपविजेता रहीं। क...