रामगढ़, नवम्बर 29 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के आह्वान पर रामगढ़ कैंट चेतना शाखा और मारवाड़ी युवा मंच रामगढ़ कैंट शाखा की ओर से शनिवार को जंक फूड को नहीं - हेल्दी फूड की ओर बढ़े विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन एसएस बालिका उच्च विद्यालय रामगढ़ में किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को जंक फूड के दुष्प्रभाव और हेल्दी फूड के महत्व के बारे में जागरूक करना था। कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने बताया कि जंक फूड बच्चों के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव डालता है। यह मोटापा, थकान, कमजोर स्मरणशक्ति और व्यवहारिक समस्याओं का कारण बन सकता है। बच्चों को स्वस्थ आहार की ओर प्रेरित करना भविष्य में एक स्वस्थ और सशक्त पीढ़ी तैयार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। छात्रों ने उत्साहपूर्वक ...