बरेली, अक्टूबर 29 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। ड्राइविंग ट्रेनिंग टेस्टिंग सेंटर इंस्टिट्यूट (डीटीटीसीआई) बने हुए बरेली में करीब डेढ़ साल हो गया है। ट्रैक के सेंसर भी खराब होने लगे हैं। जो सिम्युलेटर हैवी और लाइट व्हीकल ट्रेनिंग प्रशिक्षण को आए थे, वह भी धूल फांक रहे हैं। विकास भवन के पीछे दो करोड़ों रुपए खर्च करके ड्राइविंग ट्रेनिंग टेस्टिंग सेंटर इंस्टिट्यूट को बनाया गया। मारुति कंपनी की ओर से 32 सेंसर लगाकर छोटे और बड़े वाहनों के संचालन के लिए एक ट्रैक तैयार किया गया। इतना ही नहीं ट्रक, बस और कार आदि चलाने के लिए प्रशिक्षण केंद्र में दो सिम्युलेटर भी लगाए गए। बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गईं,जिस पर आवेदक ड्राइविंग करने का लाइव टेस्ट भी देख सकते हैं। लेकिन अधिकारियों और मुख्यालय की उदासीनता के चलते डेढ़ साल में भी यह सेंटर शुरू नहीं हो स...