मुजफ्फरपुर, सितम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जंक्शन पर शुक्रवार को पार्सल कार्यालय के पास सोते समय दो यात्रियों का मोबाइल चोरी कर भाग रहा शातिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी मो. अरमान उर्फ सोनू (शुक्ला रोड) के पास से दोनों मोबाइल बरामद किए गए। दरअसल, आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार के नेतृत्व में प्लेटफॉर्म एक पर रूटीन पेट्रोलिंग के दौरान पकड़े गए शातिर अरमान को पोस्ट पर लाकर पूछताछ की गई। इसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उसे रेल पुलिस थाने के हवाले कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...