मुजफ्फरपुर, सितम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जंक्शन के प्लेटफॉर्म चार से सोमवार की सुबह एक दर्जन नाबालिकों को मुक्त कराते हुए तीन मानव तस्करों को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तस्कर नाबालिगों को आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी और विजयवाड़ा की पेटी फैक्ट्री में काम कराने ले जा रहे थे। सभी नाबालिग मुजफ्फरपुर, पूर्वी और पश्चिम चंपारण के रहने वाले हैं। इनकी उम्र 10 से 16 वर्ष के बीच है। गिरफ्तार तस्करों में दो चंपारण और एक मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थतिया का रहने वाला है। आरपीएफ-जीआरपी, निर्देश और बचपन बचाओ आंदोलन की टीम ने संयुक्त रूप से मुखबिर की सूचना पर नाबालिगों को मुक्त कराया। इनके पास जेनरल श्रेणी का टिकट मिला है। तस्कर इनको सुबह में 15228 मुजफ्फरपुर-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस से ले जाने की फिराक में थे। इस दौरान रेल एसपी मुजफ्फरपुर बीना...