मुजफ्फरपुर, सितम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, वसं। जंक्शन पर रविवार को सोनपुर मंडल के मान्यता प्राप्त यूनियन इसीआरईयू एवं इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ ऑर्गेनाइजेशन के पदाधिकारियों ने सभा की। इसमें 150 से अधिक टिकट चेकिंग स्टाफ शामिल हुए। इसमें जंक्शन से सोनपुर मंडल की टीटीई लॉबी को हटाए जाने की मांग का विरोध किया गया। इस दौरान यूनियन के महामंत्री ने कहा कि पूर्व में भी मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सोनपुर मंडल की टीटीई लॉबी को यथावत रखने की मांग की गई थी। साथ ही मंडल मंत्री ने मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर को ज्ञापन दिया था। मौके पर शंभू कुमार, रणजीत कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, मुकेश कुमार, प्रभात कुमार शेखर, विकास शाही, एमएम समीर, रंजन कुमार सिंह, दीपक कुमार, मनोज कुमार, मिथिलेश मिश्रा आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...