मुजफ्फरपुर, मई 18 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। आरपीएफ की विशेष टीम ने रविवार को प्लेटफॉर्म एक से दो शातिरों को दबोचा। दोनों शातिरों ने अलग-अलग यात्रियों को निशाना बनाया था। इनके पास से एक ट्रॉली, सात हजार नकद, तीन स्मार्ट फोन व अन्य सामान बरामद किए गए। पूछताछ के बाद दोनों को रेल थाना के हवाले कर दिया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि दारोगा सुष्मिता कुमारी, हेड कंस्टेबल शंभूनाथ साह, सिपाही एलबी खान व रितेश कुमारी की टीम ने पहले पटना के खुसरूपुर थाना के वार्ड तीन निवासी संतोष कुमार पांडेय, फिर झारखंड के साहिबगंज के तीनपहाड़ के अनिल महतो को दबोचा। संतोष के पास से सात हजार नकद, ट्रॉली व एक स्मार्ट फोन बरामद हुआ। वहीं, अनिल के पास से दो स्मार्ट फोन बरामद किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...