मथुरा, जनवरी 16 -- जंक्शन से अपहृत हुए बच्चे को जीआरपी की टीम ने 14 घंटे में बरामद कर लिया है। शातिर युवक महिला को झांसा देकर बच्चे को लेकर ट्रेन में सवार होकर भाग गया था। जीआरपी की टीम ने धौली प्याऊ रेलवे क्रासिंग के पास से अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया। वृंदावन निवासी एजाज की पत्नी अपने तीन बच्चों को लेकर आगरा जाने के लिए गुरुवार की सुबह जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंची थी। वह अपनी तीन वर्षीय बेटी को शौच कराने लेकर चली गई। अपने 12 वर्षीय और 5 वर्षीय बेटे को वह प्लेटफार्म पर ही खड़े एक युवक के पास छोड़ गई। इसी दौरान युवक ने उसके बड़े बेटे को मां को बुलाने के लिए भेज दिया था। इसके बाद युवक उसके 5 वर्षीय छोटे बेटे को लेकर ट्रेन में सवार होकर भाग गया। मां जब वापस आई तो छोटे बेटे को वहां ना पाकर उसे शोर किया। जंक्शन पर मौजूद जीआरपी और आरपीएफ के स...