बरेली, जनवरी 14 -- बरेली। जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में जाम की समस्या से निजात को सड़क पर एंगल लगाने का विस्तार कराया जाएगा। मंगलवार को संयुक्त टीम ने सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया। जो ऑटो और ई-रिक्शा अवैध रूप से खड़े थे, उनको वहां से भगाया गया। लोहे के एंगल जो लगाए जा रहे हैं। उनको हनुमान मंदिर जीआरपी बैरियर तक लगाने का कार्य होगा। सीएमआई मोहम्मद इमरान चिश्ती, स्टेशन अधीक्षक भानु प्रताप सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर विनीता कुमारी, जीआरपी इंस्पेक्टर सुशील कुमार वर्मा, आईओडब्ल्यू चमन सिंह ने जंक्शन सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया। यहां मंदिर के सामने जाम की समस्या के निजात को एंगल लगाकर डिवाइडर बनाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...