मुजफ्फरपुर, जुलाई 25 -- मुजफ्फरपुर। सोनपुर मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (डीआरयूसीसी) की तीसरी बैठक वर्चुअल माध्यम से शुक्रवार को आयोजित हुई। अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक (वाणिज्य) रौशन कुमार ने की। बैठक में सदस्यों से यात्री सुविधा, व्यापारिक हितों व रेलवे की सेवाओं को बेहतर बनाने पर विचार-विमर्श किया। सदस्यों ने मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर स्वच्छ पेयजल उपलब्धता, यात्रियों के लिए आरामदायक बैठने की व्यवस्था, यात्री शेड, प्लेटफॉर्म की ऊंचाई, नाला की सफाई, ट्रेनों के ठहराव, यात्री वाहनों के लिए व्यवस्थित पार्किंग, दिव्यांगजनों व वृद्धजनों के लिए सुलभ सुविधाएं जैसे (रैंप, लिफ्ट) आदि की आवश्यकता पर बल दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...