मथुरा, मई 8 -- भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद जंक्शन रेलवे स्टेशन का सुरक्षा घेरा और कस दिया गया है। तीनों सर्कुलेटिंग एरिया में चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। बिना चेकिंग के किसी भी वाहन को जंक्शन पर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। एयर स्ट्राइक के बाद जंक्शन रेलवे स्टेशन की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जंक्शन पहुंचने वाली सभी ट्रेनों को चेक किया जा रहा है। इसके लिए जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त चेकिंग टीम के साथ साथ क्यूआरटी का भी गठन किया गया है। जंक्शन की तीनों एंट्रियों पर आरपीएफ ने चेकिंग प्वाइंट बनाए हैं। जंक्शन पहुंचने वाले सभी वाहनों को चेक किया जा रहा है। इसके साथ ही सभी प्लेटफार्मों पर लगातार चेकिंग की जा रही है। आरपीएफ थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश गोस्वामी ने बताया कि जंक्शन सुरक्षा घेरा मजबूत किया गया है। तीन...