आगरा, जुलाई 20 -- आगरा स्मार्ट सिटी परियोजना जनरल सर्विलांस के जंक्शन बॉक्स का दरवाजा तोड़कर चोर छह बैटरी चुरा ले गया। आरोपित की करतूत पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। परियोजना प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है। प्रफुल्ल कुमार ने पुलिस को बताया कि 19 जुलाई को कंपनी के कर्मचारी अतुल कुमार ने बीडी जैन कैंपस साइट सदर का निरीक्षण किया। जहां उन्हें जंक्शन बॉक्स का दरवाजा टूटा मिला। अंदर लगी छह बैटरियां भी गायब थीं। उन्होंने कार्यालय को सूचना दी। पास में लगे सीसीटीवी को खंगाला गया तो आरोपित का वीडियो मिल गया। आरोपित ने छह जुलाई को सुबह करीब 4:51 पर दरवाजा तोड़कर बैटरी चुराई थी। साक्ष्य और तहरीर के आधार पर सदर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...