नोएडा, सितम्बर 21 -- आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया बकाया बिल जमा न करने पर एनपीसीएल ने एक साल पहले कनेक्शन काटने की कार्रवाई की थी एक साल से चोरी की बिजली का इस्तेमाल कर रहा था आरोपी ग्रेटर नोएडा। नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) की विजिलेंस टीम ने घरबरा गांव में छापेमारी कर एक व्यक्ति को जंक्शन बॉक्स का ताला तोड़कर बिजली चोरी करते पकड़ा है। अवैध केबल जोड़कर घर के कमरों और दुकान में चोरी की बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा था। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा उस पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। एनपीसीएल के प्रवक्ता मनोज झा ने बताया कि बिजली चोरी के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है। इसके लिए कई टीमें गठित की गई हैं। बिजली चोरी की सूचना मिलने पर विजिलेंस टीम ने रविवार को क्षेत्र के घरबरा गांव में ...