बागपत, जुलाई 22 -- बिजली चोरी को कम करने के लिए पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने खाका तैयार कर लिया है। योजना के तहत शहर में प्रत्येक जंक्शन बाक्स को लॉक किया जा रहा है। विभाग का दावा है कि इससे केबल जोड़कर होने वाली बिजली चोरी रुकेगी। इसके साथ कई और सुधार कार्य भी किए जाएंगे। शहर से लेकर देहात तक विद्युत पोलों पर 10 हजार जंक्शन बाक्स लगाए जा रहे हैं। जंक्शन बाक्स से ही विद्युत कनेक्शन दिया जाता है। ऐसे प्रत्येक जंक्शन बाक्स को लॉक किया जा रहा है। दरअसल, बिजली महकमे का मानना है कि जंक्शन बाक्स खुले होने पर गलत तरीके से केबल जोड़कर बिजली चोरी हो रही है। चेकिंग अभियान में बिजली विभाग के सामने ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें पॉल से दूसरी केबल डालकर बिजली चोरी की जा रही है। इसीलिए बिजली विभाग ने जंक्शन बाक्स को लॉक करने का निर्णय लिया ...